Durood E Ibrahim in Hindi :- दोस्तों अगर आप एक मुसलमान हैं और नमाज पढ़ते हैं, तो आपको Durood E Ibrahim के बारे में पता होना बेहद जरूरी है ।
यह एक ऐसी सूरह है, जिसे नमाज में पढ़ी जाती है। इस सूरह की अपनी ही अलग फ़ज़ीलत है।
इस सूरह को उस वक़्त पढ़ा जाता है, जब हम सलमान फेरने के लिए बैठे होते हैं, तो अत्ताहियात दुआ के बाद इस खूबसूरत दुआ को पढ़ा जाता है।
तो आज के इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले हैं, किदुरूद इब्राहिम क्या है ? कब पढ़ा जाता है ? इसके फ़ज़ीलत पूरी जानकारी।
तो हमारे इस आर्टिकल Durood E Ibrahim in Hindi को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें, ताकि आप को पूरी जानकारी मिल सके ।
दरूद ए इब्राहिम अरबी में – Durood E Ibrahim in Arabic
اللَّٰهُمَّ صَلِّ عَلىٰ مُحَمَّدٍ وَعَلىٰ آلِ مُحَمَّدٍ كَمَا صَلَّيْتَ عَلىٰ إِبْرَاهِيمَ وَعَلىٰ آلِ إِبْرَاهِيمَ إِنَّكَ حَمِيدٌ مَجِيدٌاللَّٰهُمَّ بَارِكْ عَلَىٰ مُحَمَّدٍ وَعَلىٰ آلِ مُحَمَّدٍ كَمَا بَارَكْتَعَلىٰ إِبْرَاهِيمَ وَعَلىٰ آلِ إِبْرَاهِيمَ إِنَّكَ حَمِيدٌ مَجِيدٌ
दरूद इब्राहिम हिंदी में- Durood E Ibrahim in Hindi
अल्लाहुम्मा सल्ली अला मुहम्मदिव व अला आली मुहम्मदिन कमा सल्लैता अला इब्राहीमा व अला आली इब्राहीमा इन्नका हमीदुम मजीद।अल्लाहुम्मा बारिक अला मुहम्मदिव व अला आली मुहम्मदिन कमा बारकता अला इब्राहीमा व अला आली इब्राहीमा इन्नका हमीदुम मजीद।
दरूद ए इब्राहिम इंग्लिश में– Durood E Ibrahim in English
Allahumma salli ala Muhammaddiv wa ala aali Muhammaddin kama sallaita ala Ibrahima wa ala aali Ibrahima innka hamidum majeed.
दरूदे इब्राहिम के फायदे – Durood E Ibrahim Benefits In Hindi
दरूदे इब्राहिम के अपने अलग ही फायदे हैं जिसके बारे में नीचे जिक्र किया गया तो आप नीचे इसके फायदे के बारे में देख सकते हैं ।
दरूदे इब्राहिम के फायदे:-
- हुजूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम फरमाते हैं जो बंदा मेरे लिए दरूदे इब्राहिम को कसरत से पढ़ेगा वो कयामत के दिन मेरा दीदार करेगा ।
- अगर कोई शख्श एक दिन में 313 दफा दरूद इब्राहिम को पढ़ लेता है तो उसके दोनों आँखों के बीच में ये लिख दिया जायेगा की वो जहन्नुम की आग से बरी हो गया है।
- अगर आप एक बार दरूदे इब्राहिम को पढ़ लेते हैं तो आपको इसके बदले आपको 10 नेकिया मिल जाती है और आपके 10 गुनाह को मांफ कर दिया जाता है ।
- जी हर दिन दरूदे इब्राहिम को पढ़ता है अल्लाह ताला उसके घर मे खुशी का माहौल बनाये रखता है।
- अगर आप चीजों को भूल जाते हैं तो दरूदे इब्राहिम को पढ़ना शुरू कर दे आप की भूलने की बीमारी खत्म हो जाएगी और आप चीजों को अच्छे से याद रख पाएंगे ।
- इस सूरह को पढ़ने से बीमारी से राहत मिलती है और आप स्वस्थ रहते हैं ।
- जो शख्स दरूद शरीफ को पढ़ता है उसकी उम्र अच्छे कामों में गुजरेगा
- जिस शख्स पर बहुत कर्ज है उसे चाहिए कि दरूद शरीफ को कसरत के साथ पढ़े ।
दरूद ए इब्राहिम को कब पढ़ जाता है ?
बहुत से लोगों को लगता है, कि दरूद ए इब्राहिम को शिर्फ़ नमाज के वक़्त ही पढ़ा जाता है लेकिन ऐसा नहीं इसे जब चाहे अपने हिसाब से पढ़ सकते हैं ।
आप इसे जितनी दफा पढ़ेंगे आप को उतना ही सवाब मिलेगा जैसा कि इसके फायदे से तो आपको पता चल ही गया होगा कि इसे पढ़ने से आप को कितनी फ़ज़ीलत मिल सकती है।
नमाज़ में दरूदे इब्राहिम कब पढ़ा जाता है ?
नमाज में दरूदे इब्राहिम जब सलाम फेरने के लिए बैठे होते हैं, तो अत्ताहियात दुआ के बाद हम इस सूरह को पढ़ते हैं, और उसके बाद दुआ मसुरा पढ़ते हैं, फिर सलाम फेरते हैं।
नमाज में दरूदे इब्राहिम याद नहीं है तो क्या करे ?
जिस शख्स को नमाज में दरूदे इब्राहिम याद नहीं वो दूसरा सूरह पढ़ सकता है, लेकिन कोशिश करें, कि इस दुआ को ही पढ़े अगर याद नहीं है तो याद कर लें ।
दरूदे इब्राहिम को कब कब और किस काम के लिए पढ़ सकते हैं ?
नमाज के अलावे भी बहुत से जगह आप दरूदे इब्राहिम को पढ़ सकते हैं जिसकी सूची नीचे दिया गया है कि नमाज के अलावा आप कहाँ कहाँ इस सूरह को पढ़ सकते हैं ।
- घर में दाखिल होने से पहले ।
- घर से निकलने से पहले ।
- मस्जिद में आते वक्त और जाते वक्त ।
- सोने से पहले ।
- सुबह उठने के बाद ।
- दुआ मांगने से समय ।
- जुम्मा की नमाज के लिए जाते वक़्त ।
निष्कर्ष ( conclusion ) :-
तो दोस्तों आज हमने दरूद ए इब्राहिम के बारे में जाना और साथ मे इसके फायदे और फ़ज़ीलत के बारे में भी जाना।
आपको हमारा ये आर्टिकल Durood E Ibrahim in Hindi कैसा लगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें ।
अगर आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल हो तो जरूर पूछे इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूलें ।
इसे अपने दोस्तों और रिस्तेदार के साथ साझा जरूर करें ताकि उन्हें भी जानकारी प्राप्त हो सके ।
Read Also :-
- रमज़ान में ये काम बिलकुल ना करे | Ramzan Me Ye Kaam Bilkul Na Karen
- Shab E Qadr Ki Dua In Hindi – शबे क़द्र की दुआ हिंदी में
- Ramzan Ke Maheene Ki Fazilat – रमज़ान की फ़ज़ीलत इन हिंदी
- घर में ईद की नमाज़ का खुतबा कैसे पढें ?
- 3 Kaam Ramzan Khatm Hone Se Pahle Kare
- तीन तरह के रोजदार – 3 Types Of Rozedar In Hindi
- लैलतुल क़द्र की खास 6 निशानिया – Lailatul Qadr Ki Nishaniyan
- 10 काम रमजान में जरूर करें – 10 Kaam Ramzan Me Zaroor Karen
- ज़कात किन रिश्तेदारों को देनी चाहिए ? – Zakat Kin Rishtedaron Ko Dena Chahiye
- 14 चीजे जिनसे रोज़ा टूट जाता है ? – Roza Kin Cheezon Se Toot Jata Hai
- किन चीजों से रोज़ा मकरूह होता है ? – Roza Kin Cheezon Se Makrooh Hota Hai
- लैलतुल क़द्र या शबे क़द्र क्या हैं ? – Lailatul Qadr Ya Shabe Qadr Kya Hai
- एतकाफ की नियत और दुआ – Itikaaf Ki Niyat Aur Dua
- एतकाफ क्या है और उसमे क्या करे ? – Itikaaf Kya Hai Aur Usme Kya Kare
- कज़ा रोज़े कैसे रखें ? – Qaza Roza Kaise Rakhen
- रमजान के रोज़े का कफ्फारा कैसे अदा करें ?
- रमज़ान के मसाइल – Ramadan Ke Masail
- रमज़ान के रोज़े का कफ्फारा – Ramzan Ke Roze Ka Kaffara
- इन 13 चीजों से रोजा नहीं टूटता जरूर देखें -13 Cheezon Se Roza Nahi Toot Ta
- सेहरी कहने की दुआ और नीयत – Sehri Khane Ki Dua
- रोजा इफ्तार की दुआ – Roza Iftar Karne ki Dua
- Taraweeh Ki Dua Hindi Mein , English, Arabic 2022 – तरावीह की दुआ
- Taraweeh Ki Namaz Padhne Ka Tarika Hindi Mein
- Ramzan Ka Chand Dekhne Ki Dua Hindi Mein | चाँद देखने की दुआ
- Ramzan Ki Duayen In Hindi – रमज़ान मे इन दुआओ को पढ़ने से होगा फ़ायदा
- सदका क्या होता है और इसे कब दिया जाता है ? – Sadka Kya Hota Hai
- बकरा ईद की नमाज़ पढ़ने का तरीका – Bakrid Ki Namaz Ka Tarika
- ज़कात कैसे निकले हिंदी में ? – Zakat Kaise Nikale
- हलाला का क्या मतलब होता है ? – Halala Kya Hota Hai
- सलातुल तसबीह नमाज़ का तरीका ? – Salatul Tasbeeh Ki Namaz Ka Tarika
- Qurbani Ki Dua In Hindi – क़ुरबानी की दुआ हिंदी में
- इलाही तेरी Chokhat के Lyrics – Ilahi Teri Chokhat Per Lyrics
- मरहूम के लिए दुआ हिंदी में – Marhoom Ke Liye Dua
- Maghfirat Ki Dua in Hindi – मगफिरत की दुआ हिंदी में
- Itikaf Karne Ka Tarika, Dua, Niyat Aur Fazeelat – एतिकाफ़ की नियत और दुआ
- Dua E Qunoot In Hindi | दुआ ए क़ुनूत हिंदी में
- Fajar Ki Namaz Ka Tarika 2023 | फजर की नमाज पढ़ने का सही तरीका
- सूरह फातिहा हिंदी में – Surah Fatiha in Hindi
- Attahiyat In Hindi – अत्तहिय्यात की दुआ हिंदी में, तर्जुमा के साथ
- Surah Ikhlas In Hindi – सूरह इखलास इन हिंदी तर्जुमा के साथ
- सेहरी की नीयत की दुआ – Sehri Ki Niyat ki Dua in Hindi
- नमाज पढ़ने का सही तरीका – Namaz Ka Tarika Step By Step In Hindi