ग़ुस्ल करने की दुआ और सही तरीका – Ghusl ki dua in Hindi

Rate this post

Ghusl ki dua in Hindi –  अस्लामलैकुम मेरे प्यारे  मुसलमान भाइयों और बहनों अगर आप नमाज पढ़ते हैं, तो आप को ये तो पता ही होगा कि ग़ुस्ल करना कितना जरूरी है ।

बिना ग़ुस्ल की नमाज नहीं होती है, ऐसे में आपको ये पता होना बेहद जरूरी है, कि ग़ुस्ल करने का सही तरीका क्या है ? ग़ुस्ल करने के बाद कौन से दुआ पढ़ी जाती है ?

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको  Ghusl ki dua के बारे पूरी जानकारी देने वाले हैं और साथ मे ये भी बताने वाले हैं, कि ग़ुस्ल करने का सही तरीका क्या है ? तो आर्टिकल को शुरू से अंत जरूर पढ़ें ।


ग़ुस्ल क्या होता है ? और Ghusl ki dua

ग़ुस्ल की बात करें तो ग़ुस्ल एक अरबी शब्द है जिसे हम हिंदी में स्नान बोलते हैं और इंग्लैंड में bathing नाम से जाना जाता है ।

ग़ुस्ल करना क्यों जरूर है ?  क्यों बिना ग़ुस्ल की नमाज नहीं होती जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि हम अपने रोज मरहा में ऐसे कम करते हैं जो हमारे शरीर को नापाक यानी अशुद्ध बना देता है ।

औए अशुद्ध शरीर के साथ आप  कोई भी अच्छे काम नहीं कर सकते हैं नमाज तो बिल्कुल भी नहीं पढ़ सकते हैं ।

इसलिए ग़ुस्ल करना बेहद जरूरी है जब हम ग़ुस्ल करते हैं तो हमारा शरीर पाक यानी शुद्ध अवस्था में आ जाता है।

इसलिए ग़ुस्ल बेहद आवश्यक  चीज है ये रही ग़ुस्ल की बात चलिये अब हम जानते हैं कि ग़ुस्ल करना का सही तरीका क्या है , क्यों कि जब तक आप सही तरीके से ग़ुस्ल नहीं कर लेते आपकी नमाज बेकार ही जाती है ।


गुस्ल करने के फ़र्ज़ – Ghusl karne ke  Farz Kitne Hain ?

ग़ुस्ल के 3 फ़र्ज़ है, जो निचे हमनें आपको बताया, कि :-

  • कुल्ली करना :- कुल्ली करना ये पहला फ़र्ज़ है  इसमे  आपको इस तरह से कुल्ली करना होता है जैसे आप गलगला करते हैं । अगर आप रोज़े की हालत में हो तो सिर्फ मुँह में पानी लेकर कुल्ली करें।
  • नाक में पानी डालना :- ये दूसरी फ़र्ज़ है जब आप कुल्ली कर लें तो फिर आपको नाक में पानी डालना है । नाक में पानी डालते समय ये ध्यान रहे कि सबसे पहले दाएं नाक में पानी डालना है।
  • पूरे पदन पर पानी फेरना :- तीसरा और आखरी फ़र्ज़ है अपने पूरे बदन पर पानी डालना और इस तरह से डालना है कि शरीर का कोई भी हिस्सा सुखा नहीं हो

ये थे ग़ुस्ल के फ़र्ज़ चलिये अब इसे कैसे करना है, उसके बारे में जान लेते है।


 ग़ुस्ल करने का सही तरीका क्या है ? – Ghusl karne ka sahi Tarika in Hindi

नीचे हमने स्टेप बाई स्टेप बताया है, कि ग़ुस्ल करने का सही तरीका क्या है, तो इस स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़े :-

Step 1 :-  नियम करना

कोई भी काम करने से पहले हमें तहे दिल से नियत करना बेहद जरूरी है ग़ुस्ल में भी आपको पहले नियत करना है  की हम पाक होने औऱ अल्लाह की इबादत करने के लिए नहा रहे हैं न कि शिर्फ़ बदन को साफ करने के लिए ।

Step 2 :- हाथ गट्टों तक धोना

नियत के बाद हमें अपने हाथों को गट्टों तक तीन बार धोना है औऱ  कुल्ली करना है । इतना करने के बाद आपकी पहली फ़र्ज़ पूरी होती है ।

Step 3 :- शर्मगाह धोना

अब अपने कमर के निचले हिस्से को अच्छी तरह से धोएं

Step 4 :- बदन पर लगी निजासत धोना

फिर उसके बाद अपने बदन पर लगी निजासत धोयें  अगर किसी कारण वश लगी हो तो ।

Step 5 :- नाक में पानी डालना

अब आपको अपने नाक में पानी डालना अच्छी तरह से ताकि नाक की नरम हड्डी तक पानी पहुँचे ।

Step 6 :- पूरे बदन पर पानी  मलना

उसके बाद पूरे बदन पर पानी को अच्छी तरह से मलना है जैसे आप तेल मलते है बिल्कुल वैसे ही ।

Step 7 :- दाहिने कंधे पर पानी बहाना

फिर आपको अपने दाहिने कंधें पर तीन दफा पानी को अच्छी तरह से बहाना है ।

Step 8 :- बायें कंधे पर पानी बहाना

फिर उसी तरह बाएं कंधें पर भी तीन दफा पानी को बहन है ।

Step 9 :- पूरे बदन पर पानी बहाना

अब आपको पूरे बदन पर पानी डालना है अच्छी तरह से ।

Step 10 :- पाँव धोना

फिर उसके बाद अपने पावं को अच्छी तरह से धोएं ।

Step 11 :- पूरे बदन पर हाथ फेरना

फिर पूरे बदन पर पानी के जरिये हाथ को फेरना है, अच्छी तरह से इस तरह की कोई भी शरीर का अंग सूखा नहीं रहें ।

इस तरह आपकी ग़ुस्ल पूरी होती है और आप एक पाक इंशान कहलाते हैं ।


Ghusl ki dua in Hindi

तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि ग़ुस्ल की कोई भी दुआ नहीं होती है, सिर्फ इसके फर्ज होते हैं और इसे सही तरीक़े से करना होता है, तब जाकर आपकी ग़ुस्ल सफल होती है ।


निष्कर्ष –  conclusion

तो मेरे प्यारे मुसलमान भायों औए बहनों आज आप ने  ग़ुस्ल करने का सही तरीका क्या है ? Ghusl ki dua  इसके बारे में जाना ।

आपको ये आर्टिकल कैसा लगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें ,अगर आप के मन मे कोई सवाल हो, तो जरूर पूछे। अगर इस आर्टिकल से जुड़े  कोई सुझाव हो तो वो भी साझा करें इसे अपने दोस्तों को शेयर करना न भूलें ।

इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमें फॉलो करना न भूलें ।


Read Also :-

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap