रमज़ान में ये काम बिलकुल ना करे | Ramzan Me Ye Kaam Bilkul Na Karen

Ramzan Me Ye Kaam Bilkul Na Karen :- मोहतरम हज़रत अस्सलामुळेकुम ये सवाल आपके ज़ेहन मे भी जरूर उठता होगा, क्यूंकि कोई मुसलमान नहीं चाहते, कि वह किसी भी सवाब से महरूम रह जायें।

रमजान जैसे पाक और अल्लाह के रहम वाले महीने में, रमज़ान में किए जाने वाले बहुत से कामों से हम सभी बेहतर वाकिफ हैं, जिसे करने से हमें बहत ज़्यादा  सवाब मिलता है।

और वहीँ कुछ काम ऐसे हैं, जिनका सवाब तो बहुत मिलता है, लेकिन हम उसके बारे मे जानते नहीं है।

तो वहीं कुछ काम ऐसे भी हैं, जिन्हें करने से हमे गुनाह भी मिलते हैं, और उन्हें हमें नहीं करना चाहिए, क्यूंकि रमजान में अच्छे काम करने पर जितना ज्यादा सवाब है, उतना ही ज़्यादा अज़ाब गलत काम करने का भी है।

तो चलिए जानते हैं, कि रमज़ान के महीने में रोज़े की हालत में क्या नही करना चाहिए।


रमज़ान में ये काम बिलकुल ना करे | Ramzan Me Ye Kaam Bilkul Na Karen

1. चुगली करनाकिसी का दिल दुखाना

दोस्तों, रोज़ा रखने के बाद आपको किसी की भी चुगली या गीबत नही करनी चाहिए, क्योंकि रोज़े का मतलब सिर्फ भूखे रहने नही है, बल्कि हर बुराई से जिस्म की हर चीज़ को बचाना है।

क्योंकि आख़िरत के दिन हर एक हिस्से से सवाल होगा ओर वह जवाब देगा, कि उससे कितने गुनाह कराये तो लिहाज़ा रोज़े की हालत में किसी की ग़ीबत न करें।

ओर इसी के साथ रोज़े की हालत में किसी का दिल भी न दुखाएं खुद से कोशिश करें, कि किसी को आपसे की भी तरह की तकलीफ न पहुंचे अल्लाह से दुआ करें, कि आपकी वजह से रोज़े की हालत में दिल न दुखे।

वेसे तो इस्लाम इज़ाज़त नही देता की, आप किसी को बिला वजह कोई भी ठेस पहुंचाएं, बल्कि कोई वजह भी हो, तो आप अल्लाह पर छोड़ दें, अल्लाह उसको उसका अजर खुद देगा और आपको साबर देगा।

2. चोरी करनाकिसी का हक मरना

वेसे तो चोरी करना बहुत बड़ा गुनाह है ओर चोरी करने वाले से आख़िरत की दिन माल का बदला नेकी से होगा पर इसके माज़ रोज़े की हालत में चोरी करना तो बहुत गलत बताया जाता है और जैसे जी मने ऊपर para में बताया था, जिस्म की हर एक चीज़ से सवाल होगा और वह खुद बोलेगी की मुझसे इसने रोज़े की हालत में ये कराया। लिहाज़ा किसी का हक मारने से चोरी से बचें।

3. इंटरनेट का गलत इस्तेमाल करना

दोस्तों, रोज़े की हालत में अगर आप मोबाइल का इसतेमाल गलत चीजों के लिए करते हैं, तो यह भी बहुत बड़ा गुनाह है। अब आपके मन मे सवाल आएगा, कि मोबाइल तो अब आये हैं, ये हदीस कैसे बना रहे हैं, कुछ भी , जी हां दोस्त, बेशक मोबाइल अभी आये हैं और इसके इस्तेमाल भी हाल ही में होना शुरू हुआ है पर इसको correlate करें, पुरानी हदीसों से तो बताया जाता है, कि निगाहों से जान भुझ कर देखी गई, कोई भी गलत चीज़ से रोज़ा मुकरु हो जाएगा, चाहे आप ये गलत चीज़ कहीं भी देखें।

5. रोज़ा रखने के बाद दावा नहीं खानी चाहिए

जैसा कि आप सभी को पता है, कि रोज़ा रखने के बाद कुछ भी खाना जैसे खाना खा लेना, पानी पीना, चाय पीना आदि माना है। लेकिन क्या आपको पता है कि रोज़ा रखने के बाद दवा खाना भी माना है।

लेकिन अगर आपको कोई बीमारी है तो आप रोज़ा न रखें क्योंकि ऐसी हालत में आप रोज़ा नहीं रख सकते हैं। पर रोज़ रखने के बाद आप दावा नही खा सकते हैं।

6. म्यूजिक और फिल्मों को देखें

रमज़ान में आप म्यूजिक सुनने, टीवी देखने या फिर कोई फिल्म देखने से बचें। क्योंकि रमज़ान के महीने में सिर्फ सिर्फ अल्लाह की इबादत करने का हुक्म है ।

इसलिए आप किसी भी तरह की फिल्म देखने से बचें और अपना ज्यादातर समय अल्लाह को याद करने में गुजारें। ऐसा नही है, कि आप अपने कामों को न करे बेशक आप अपने ज़रूरी काम करें पर रोज़े के बाक महीने के लिए फरमाया है, कि मुसलमानों रोज़े के महीने में अपने फालतू काम हाय तौबा बंद करदो अल्लाह इसके बदले पूरे साल आपके कामों की बरकत का ज़िम्मा ले लेता है।

तो यह थे, कुछ ऐसे काम जो रोज़े की हालत में तो बिल्कुल ही न करें अल्लाह हमे ओर आपको अमल की तौफीक आता फरमाए। आमीन


Conclusion, निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करते हैं, कि अपने इस आर्टिकल Ramzan Me Ye Kaam Bilkul Na Karen को तस्सली बक्श आखिर तक पूरा पढ़ा होगा और इसी के साथ आपको रोज़े की हालत में क्या न करें मालूम हो चुका होगा।

आपके माज़ कोई doubt या सवाल आता हो तो आप हमारे comment box में मैसेज कर के पूछ सकते हैं, हमारी टीम आपके सवालों के जवाब ज़रूर देगी।

शुक्रिया खुदा हाफिज


Read Also :-

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap