Roza Kin Cheezon Se Toot Jata Hai
जानिए रोज़ा टूटने की वजह 👇🏻
- खाने से पानी पीने या हम-बिस्तरी होने से रोज़ा टूट जाता है। जबकी रोज़ा याद हो या ना हो !
- हुक्का, सिगरेट, बीड़ी या फिर कोई भी नशा करने से रोज़ा टूट जाता है! चाहे जाने अंजाने मैं ही सही।
- पान, दवाई, सिरप ( syrup ) तंबाको के खाने पीने से भी रोज़ा टूट जाता है।
- शक्कर गुड़ वगैरा ऐसी चिज़ेन जो मुंह मे रखने से घुल जाती हैं! अगर वह हलक तक चली जाती है तो भी रोज़ा टूट जाता है।
- दांतों के दरमियान कोई भी चिज चाने के बराबर या उससे ज्यादा थी या कम थी मगर मोह से निकाल कर फिर खली तो रोज़ा टूट जायेगा।
- दांतों से खून निकलकर हलक से तक उतर जाए और खून खून से ज्यादा या बराबर या कम था मगर इस्का मज़ा हलक में महसूस हुआ तो रोज़ा नही रहता है और अगर कम था और मज़ा भी हलक मे महसुस ना हुआ तो रोज़ा नही टूट ता है।
- रोज़ा याद होने के बा-वजुद हुकना लिय। या नाक के नथनो से दवाई या कान में तेल डाला या तेल चला गया, रोज़ा नही रहता है अलबत्ता पानी कान मे चला गया या डाला तो रोज़ा रहता है रोज़ा नही टूट ता है।
- कान मे दवाई डालने से रोज़ा टूट जाता है !
- कुल्ला करते वक्त बिला कश पानी हलक से उतर गया या नाक मे पानी चला गया और दिमाग को चढ़ गया, रोज़ा टूट जाता है। अगर जबकी रोज़गार होना भूल गया हो तो नही टूटेगा! अगरचे कसादन हो! यूं ही रोज़दार की तरफ़ किसी ने कोई चिज़ फेकी वो उसके हलक मे चली गई, रोज़ा नही रहता है।
- सोते मे यानी नींद की हालत मैं पानी लिया या कुछ खा लिया, याफिर मुह खुला था, पानी का कटरा या बारिश का आवला हलक मे चला गया, रोज़ा नही टूट ता है।
- धसके का थूक निगल लिया या अपना ही थूंक हाथ मे लेकर निगम लिया तो रोज़ा नही रहता। जब तक थूक या बलगाम मोह के अंदर मौजुध हो इस्तेमाल करके निगल जाने से रोजा नहीं जाता ! बार-बार थूकते रहना ज़रुरी नहीं !
- मुह मे रंगीन डोरा वगैरा रखा जिस्से थूक रंगहीन हो गया फिर वही रंगीन थूक निगल लिया जाए तो रोज़ा नही रहता है।
- आंसू मुंह मे चला जाए और आप निगल ने का प्रयोग करें! अगर कतरा 2 कतरा है तो रोज़ा नही टूटता, और ज्यादा था की उसके नमकीन प्योर मोह मे महसूस हुई तो रोज़ा नही रहता है पासिन का भी यही हुकम है।
- फुज़ुले का मकाम बहेर निकल आया तो हुकम ये है, की अच्छी अच्छी तरह किसी कपड़े वगैरा से पोचकर उठे तकी तरी बाकी ना रहे। आगर कुछ पानी उसपर बाकी है और खड़े होने। जिस्की वजह से पानी अंदर चला गया तो रोजा फासिद हो गया ! इसी वजह से फुखा-ए-किराम फार्मते हैं के रोजगार इस्तिंजा करने में सांस न लें।
Conclusion, निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद करते हैं, कि अपने इस आर्टिकल Roza Kin Cheezon Se Toot Jata Hai को तस्सली बक्श आखिर तक पूरा पढ़ा होगा और इसी के साथ रमजान के महीने मैं रोज़ा किन किन चीजों से टूट जाता है जान कर अच्छा लगा होगा।
इसका मसला भी आपको पूरी तरहा पता चल चुका होगा और अगर माज़ कोई doubt या सवाल आता हो, तो आप हमारे comment box में मैसेज कर के पूछ सकते हैं, हमारी टीम आपके सवालों के जवाब ज़रूर देगी।
शुक्रिया खुदा हाफिज
Read Also :-
- रमज़ान में ये काम बिलकुल ना करे | Ramzan Me Ye Kaam Bilkul Na Karen
- Shab E Qadr Ki Dua In Hindi – शबे क़द्र की दुआ हिंदी में
- Ramzan Ke Maheene Ki Fazilat – रमज़ान की फ़ज़ीलत इन हिंदी
- घर में ईद की नमाज़ का खुतबा कैसे पढें ?
- 3 Kaam Ramzan Khatm Hone Se Pahle Kare
- तीन तरह के रोजदार – 3 Types Of Rozedar In Hindi
- लैलतुल क़द्र की खास 6 निशानिया – Lailatul Qadr Ki Nishaniyan
- 10 काम रमजान में जरूर करें – 10 Kaam Ramzan Me Zaroor Karen
- ज़कात किन रिश्तेदारों को देनी चाहिए ? – Zakat Kin Rishtedaron Ko Dena Chahiye