घर मे दाखिल होने की दुआ – Ghar me Dakhil Hone ki Dua

Rate this post

Ghar me Dakhil Hone ki Dua :- अस्लामलैकुम मेरे प्यार भाइयों और बहनों आज के इस पोस्ट हम जानने वाले हैं, कि जब घर में दाखिल होए तो कौन सी दुआ पढ़ना चाहिए।

जब आप घर से बाहर जाते हो और वापस जब घर मे आते हो, तो आपके साथ शैतान भी दाखिल हो जाता है ।

अगर आप घर मे दाखिल होते समय इस दुआ को पढ़ कर दाखिल होते हो, तो आप के साथ जो शैतान होता है, वो अंदर नहीं आ पता ।

तो अगर आप  Ghar me Dakhil Hone ki Dua के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो हमारे इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आप को पूरी जानकारी मिल पाएं।


Ghar me Dakhil Hone ki Dua

दोस्तों घर दाखिल होने की दुआ बताने से हम ये जान लेते हैं, कि इसे पढ़ने से क्या होगा ?

तो जब आप इस दुआ को पढ़ते हैं, तो आपके साथ जो भी बुरी चीजें होती है वो घर के अंदर नहीं आ पाता है ।

नीचे हमने इसे तीन अलग अलग भाषाओं के बताया, जिसे आप अपने अनुसार पढ़ सकते हैं।

Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua In Hindi

Ghar me Dakhil Hone ki Dua
अल्लाहुम्मा इन्नी अस अलुका खैरल मौलजी वा खैराल मखरजी बिस्मिल्लाही वलजना व बिस्मिल्लाहि खराजना व अलल्लाही रब्बिना तवक्कलना।

Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua In Arabic

اَللّٰھُمَّ اِنِّیْ اَسْئَلُکَ خَیْرَالْمَوْلِجِ وَخَیْرَالْمَخْرَجِ بِسْمِ اللّٰہِ وَلَجْنَا وَبِسْمِ اللّٰہِ خَرَجْنَا وَعَلَی اللّٰہِ رَبِّنَا تَوَکَّلْنَا

Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua In English

Allahumma innee as’aluka khairal maulaji wa khairal makhraji bismillahi walajnaa wa bismillahi kharajnaa wa alallahi rabbina tawakalna

घर मे दाखिल होने की दुआ का तर्जुमा हिंदी में

तर्जुमा :- अल्लाह के नाम पर हम दाख़िल होते हैं और अल्लाह ही के नाम पर हम निकलते हैं, और अपने रब पर हम भरोसा रखते हैं।


घर मे दाखिल होने की सुन्नत – Ghar me dakhil hone ki sunnat

मेरे प्यारे मुसलमान भाइयों अभी ऊपर आप ने घर मे दाखिल होने की दुआ के बारे में जाना इसके साथ आपको ये भी जानना जरूर है कि घर मे दाखिल होने की क्या सुन्नत है ।

मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने फ़रमाया की जब कोई सख्स घर मे दाखिल हो तो पहले तो दुआ पढ़े और उसके बाद अपने घर वालों को सलाम करे ,अगर घर मे कोई नहीं है तो ऐसी हालत में खुद पर ही सलाम कर लिया करें  ये घर मे दाखिल होने की सुन्नत है ।


निष्कर्ष :-

तो मेरे प्यारे मुसलमान भाइयों अभी आप ने सीखा की घर मे दाखिल होने की दुआ क्या है? और साथ मे इसके सुन्नत के बारे में भी जाना ।

तो आपको हमारा ये आर्टिकल Ghar me Dakhil Hone ki Dua कैसी लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें ।

अगर आपके मन मे इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल हो तो जरूर पूछे, इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमें फॉलो करना न भूलें।

इसे अपने दोस्तों और रिस्तेदार को शेयर जरूर करें ताकि वो भी  इस जानकारी को पा सके।


Read Also :-

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap