वुज़ू करने का तरीका, फ़र्ज़, फ़राइज़, सुन्नतें और दुआ – Wazu karne ka tarika

Wazu karne ka tarika :- अस्लामालैकुम मेरे प्यारे दोस्तों भाइयों और बहनों, आज के इस पोस्ट हम वजू करने के तरीक़े के बारे में जानने वाले हैं।

जैसा कि आप लोग जानते हैं, कि हमारे इस्लाम मे पांच वख्तो की नमाज है और हर नमाज के लिए वजू करना बहुत जरुरी है।

अगर आप वजू को सही तरीके से नही करते हैं, तो आपकी नमाज मुकमल नहीं नहीं होती है।

इसलिए आज ये पोस्ट हम आपके लिए लेकर आये हैं, अगर आप भी वज़ू करने के तरीके के बारे में ढूंढ रहे हैं, तो ये  wazu karne ka tarika ये पोस्ट आपके लिए, तो पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।


वजू क्या है ? – Wazu Kya Hai

वजू का मतलब होता है, अपने पूरे शरीर को धोना जिससे हमारा शरीर पाक साफ रहे, हम नमाज से पहले बहुत से चीजें करते हैं जिससे हमारा शरीर नापाक हो जाता है जब हम वजू करते हैं, तो वो पाक हो जाता है।


वज़ू करने का सही तरीका – wazu karne ka tarika

दोस्तों वज़ू करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूर होता है अगर आप गलत तरीके से वज़ू कर लेते हैं तो आपकी नमाज कुबूल नहीं होता है।

वज़ू करने के तरीके निम्न है :-

  1. नियत करना:- किसी भी चीज करने से पहले आपको नियत करना जरूर होता है नियत का मतलब होता है दिल से इरादा करना है।
  • बिस्मिल्लाह पढ़े:- वज़ू करने से पहले बिस्मिल्लाह जरूर कहे
  • बिस्मिल्लाहकरने के बाद अपने दोनों हाथों को तीन बार एक साथ धोएं ।
  • उसके बाद तीन बार कुल्ला करे ।
  • फिर तीन नाक में पानी डालें ,पहले दाएं नाक में पानी डालें फिर बाएं नाक में ।
  • फिर चेहरे को तीन बार धोएं चेहरे से मुराद एक कान से लेकर दूसरे कान तक और माथे से लेकर नीचे दाढ़ी तक ।
  • उसके बाद फिर तीन बार अपने हाथों के केहुनी को धोएं पहले दाएं हाथ की केहुनी को धोएं फिर बाएं हाथ की केहुनी को धोएं  ।
  • उसके बाद सर का मसा करें मसा करते समय ध्यान दें कि मसा सर के गर्दन से लेकर पेशानी तक धोएं उसके बाद फिर शहादत वाली ऊँगली से कानो के अंदुरुनी हिस्से को साफ़ करें
  • उसके बाद तीन बार पैरों के पंजों को धोएं।
  1. फिर वज़ू करने के बाद इस दुआ को पढ़े

अश-हदु अल्लाह इल्लाहा इल्लल्लाहु वह-दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्ना मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु ।

इस तरह आपकी वज़ू पूरी होती है …


वुज़ू के कितने फ़र्ज़ होते हैं ? – Wazu Ke Farz

दोस्तों वज़ू में कुल चार फर्ज होते हैं, जो कि निम्न है :-

  • चेहरे को  धोना
  • हाथो को कोहनियों के साथ धोना
  • सर का मसह करना
  • पाऊँ को तखनो तक धोना

वज़ू के फ़राइज़ कितने हैं ?

दोस्तों वज़ु के 7 फ़राइज़ होते हैं, जो कि निम्न है :-

  •  नीयत करना
  •  चेहरे को धोना
  • हाथो को कहनियो तक धोना
  • सर का मसह करना
  • पैरों को तखनो तक धोना
  • तरतीब से वज़ू करना
  • वज़ू को एक साथ पूरा करना

वुज़ू की सुन्नतें

दोस्तों वज़ु की सुन्नत की बात करें तो इसके सुन्नत कुछ इस तरह से है :-

  • वज़ू से पहले बिस्मिल्लाह पढ़ना
  • वज़ू से पहले अच्छे से मिसवाक करना ।
  • कुल्ली करना
  • नाक तक पानी डालना
  • दाढ़ी का अच्छे से ख़िलाल करना।
  • सभी चीजों को तीन बार धोना ।
  • कानों के बाहरी औरअंदर के हिस्सों को धोना।
  • हांथ और पैरों की उंगलियों को अच्छी तरह से ख़िलाल करना।
  • वज़ू के बाद कि दुआ को पढ़ना ।

निष्कर्ष – Conclusion

तो दोस्तों आज आपने वज़ू करने के बारे के तरीकों को जाना साथ मे इसके फ़र्ज़ और सुन्नत को भी जाना, तो आपको हमारा ये आर्टिकल wazu karne ka tarika कैसा लगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें ।

अगर आपके मन मे इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल हो, तो जरूर पूछे इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमें फॉलो करना न भूलें।

इसे अपने दोस्तों ,रिस्तेदार और भाइयों, बहनों के साथ साझा जरूर करें ताकि वो भी इस जानकारी को पा सके।


Read Also :-

1 thought on “वुज़ू करने का तरीका, फ़र्ज़, फ़राइज़, सुन्नतें और दुआ – Wazu karne ka tarika”

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap