Surah Ikhlas In Hindi – सूरह इखलास इन हिंदी तर्जुमा के साथ

Surah Ikhlas in Hindi:– दोस्तों, आज के इस पोस्ट हम आपको आपको Surah Ikhlas के बारे बताने वाले हैं और साथ मे आपको इसका तर्जुमा भी बताने वाले हैं।

अगर आप Surah Ikhlas दुवा के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ।


Surah Ikhlas क्या है ? – Surah Ikhlas In Hindi

सूरह इख्लास कुरआन मस्जिद की सबसे छोटी आयत है ,,सूरह इख्लास में कुल चार आयते होते हैं। सूरह इख्लास को हम क़ुल हुवल्लाहु अहद सूरह के नाम से  जाना जाता है। सूरह इख्लास कुरान मस्जिद की 112 सूरह है।

Surah Ikhlas in Hindi

  • बिस्मिल्ला–हिर्रहमा–निर्रहीम
  • कुल हुवल लाहू अहद।
  •  अल्लाहुस समद।
  • लम यलिद वलम यूलद।
  • वलम यकूल लहू कुफुवन अहद

Surah Ikhlas in English

  • Bismillah-Hirrahma-Nirrahim
  • Kul Huwal Lahu Ahad.
  •   Allahus Samad.
  •  Lam ylid valm yuld.
  •   Valam Yakul Lahu Kufuvan Ahad

Surah Ikhlas in Arabi

  • قُلْ هُوَ ٱللَّهُ أَحَدٌ ٱللَّهُ ٱلصَّمَدُ لَمْ يَلِدْ وَلَمْ يُولَدْ وَلَمْ يَكُن لَّهُۥ كُفُوًا أَحَدٌۢ

सूरह इख्लास का तर्जुमा – Surah ikhlas in Hindi

बिस्मिल्ला–हिर्रहमा–निर्रहीम

तर्जुमा

शुरू अल्लाह के नाम लेकर जो बड़ा मेहरबान व निहायत रहम वाला है।

कुल हुवल लाहू अहद , अल्लाहुस समद”लम यलिद वलम यूलद,,वलम यकूल लहू कुफुवन अहद “”

तर्जुमा

कहो कि अल्लाह एक है , अल्लाह बेनियाज़ है।

वो न किसी का बाप है न किसी का बेटा और कोई उसका हमसफ़र नहीं   और न ही कोई उस के बराबर है।


सूरह इखलास के फायदे

रसूल अल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की नजर में इस सूरह की बहुत अहमियत थी वे लोगो से कहा करते कि तुम भी इस सूरह को पढ़ो और लोगो तक भी इसे पहुँचाओ इस सूरह की कुछ यूं फायदे जिसके कारण रसूल अल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम हमे पढ़ने के लिए कहते थे ।

  • सूरह इखलास पढ़ने से  हर तरह कि बुराइयों और दुःखों से अल्लाह ताला हमारी हिफाजत करता है।
  • कहा जाता है कि अगर आप रोजाना सूरह इखलास की तिलावत करते हैं तो ये जादू को भी तोड़ सकता है।
  • सूरह इखलास की तिलावत करने से आपके गुनाह भी मांफ हो जाते हैं  ।
  • पैगंबर मोहम्मद (SAW) ने बयान फरमाया की जो शख्स कुल हुवा अल्लाहु अहद को 10 दफा पढ़ लेता है  अल्लाह उसके लिए जन्नत में घर बनाएगा ।

FAQ’S :-

Q1. सूरह इखलास का इंग्लिश मतलब क्या होता है ?

Ans :- सूरह इखलास का इंग्लिश में मतलब " Fidelity ” or “ Sincerity ” होता है ।

Q2. सूरह इखलास को तीन बार पढ़ने के फायदे ?

Ans :- जब आप सूरह इखलास को एक बार पढ़ते हैं, तो आपको कुरान की एक तिहाई  पढ़ने के बराबर 
सवाब मिलता है। तो जब आप इस 3 बार पढ़ेंगे, तो आपको एक कुरान पढ़ने के बराबर सवाब मिलता है।

Q3. सूरह इखलास को और किस नाम से जाना जाता है ?

Ans :- सूरह इख्लास को सूरह तौहीद के नाम से भी जाना जाता है, इसे हम क़ुल हुवल्लाहु अहद सूरह 
के नाम से भी जानते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

तो दोस्तों आज आप ने जाना कि Surah Ikhlas क्या है ? Surah Ikhlas in Hindi ? सूरह इख्लास का तर्जुमा के बारे में और सूरह इखलास के फायदे  के बारे में ..

तो आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो जरूर पूछे ।


Read Also :-

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap