Namaz Ki Rakat – 5 वक्तों की नमाज में कितनी रकत होती है ?

Namaz Ki Rakat | 5 वक्तों की नमाज में कितनी रकत होती है |5 waqt Me Namaz ki Rakat in Hindi  पूरी जानकारी

अस्लामलैकुम मेरे प्यारे दोस्तों ,भाइयों और बहनों क्या आपको पता है, कि हमारे इस्लाम में जो पांच वख्त की नमाज होती है, उस पांच वख्तो की नमाज में कितनी – कितनी रकत नमाज अदा करनी होती है ? कौन से वख्त में कितनी नमाज अदा की जाती है ?

कई बार हमारे मोहले या परिवार के सदस्य भी पूछ लेते है, कि बेटा असर की नमाज में कितनी रकत पढ़ी जाती है ?जोहर की नमाज में कितनी रकत पढ़ी जाती है ? तो वहाँ पर हमें जानकारी नहीं होने के कारण शर्मिंदा होना पड़ता है ।

तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Namaz ki Rakat के बारे में पुरी जानकारी देने वाले हैं तो हमारे इस आर्टिकल 5 waqt Me Namaz ki Rakat in Hindi को अंत तक जरूर पढ़ें ।


Also Read :-


    Namaz ki Rakat in Hindi

    पांच वख्त में कितने रकत नमाज पढ़ी जाती है, ये जानने से पहले हमें ये जानना बेहद जरूर है, कि फ़र्ज़, सुन्नत,वाजिब ,और  नफ्ल क्या होते हैं।

    •  फ़र्ज़ :- नाम से ही पता लगा रहा है कि इसे पढ़ना बेहद  जरूरी है, ये आपका फ़र्ज़ है अगर आप इस नमाज को छोड़े बिना कोई दूसरा नमाज पढ़ते हो तो आपकी नमाज नहीं होती है , फ़र्ज़ नमाज बेहफ वाजिब है अगर आप इसे नहीं पढ़ रहे  हो तो आप गुनाह कर रहे हो और इसकी सजा आप को आखरत में दी जाएगी । फर्ज नमाज को इमाम के साथ पीछे खड़े हो कर पढ़ा जाता है।
    • वाजिब :- अगर आप इसे जान बुझकर छोड़ते हैं तो गुनाह होता है ।
    • नफ्ल:- अगर आप नफ़्ल पढ़ते हैं तो आप को सवाब मिलता है लेकिन अगर आप इसे नहीं पढ़ते हैं तो आप को गुनाह भी नहीं मिलता है लेकिन ये सोच कर नफ़्ल को मत छोड़े की इसे न पढ़ने से गुनाह नहीं होता है तो इस क्यों पढ़े जहाँ तक हो सखे पढ़े ।
    • सुन्नते मुअक्किदा: ये फ़र्ज़ नमाज की तरह जरूरी नहीं होता है लेकिन शुस्ति ,और इधर उधर टाइम पास कर के छोड़ना जायज नहीं है, इस नमाज को समय रहते हुए पढ़ना होता है समय के बाद इसकी कजा नहीं पढ़ी जाती है।
    • सुन्नते गैर मुअक्किदा: इस नमाज को अगर आप पढ़ते हो तो आप को सवाब मिलेगा नहीं पढ़ते हो तो आपको गुनाह भी नही होगा।

    5 वक्तों की नमाज के नाम की सूची और पढ़ने का समय

    नमाज के रकत को जानने के साथ साथ आपको ये भी जानना जरुरी है, कि कौन से वक्त में कौन नमाज होती है औऱ उसका समय क्या है, इसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है।

    नमाज का नामपढ़ने का समय
    फ़ज़र03:43am-  सूर्यास्त से पहले
    जोहर12:30 pm- 2:0pm तक
    असर03:00 pm -04pm तक
    मगरिब5:30pm – 6:45pm तक
    इशा8:00pm – 09:00pm तक

    5 waqt ki Namaz ki Rakat in Hindi

    Namaz Ki Rakat

    निचे हमने आपको टेबल के माध्यम से बताना का प्रयास किया है, कि कौन से वक्त में कितनी नमाज पढ़ी जाती है। कितना सुन्नत पढ़ी जाती है, कितनी फ़र्ज़ पढ़ी जाती है तो ध्यान से टेबल को पढ़े।

    नमाज का नामसुन्नतफ़र्ज़सुन्नतनफिलवितरनफिलकुल नमाज
    फ़ज़र22_________________4
    जोहर4422________12
    असर 44_______________8
    मगरिब__322_______7
    इशा44223217

    5 Namaz ki Rakat Photo

    अगर आप के पास इतना वक्त नहीं ,हैं कि आप पूरी पोस्ट को पढ़ सके तो हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे एक फोटो दिया है, जिसे डाऊनलोड कर आप इसे अपने मोबाल मे सेव कर ले अगर कभी भूल जाएं, तो एक दफा नजर दौरा लें।

    Namaz Ki Rakat Photo

    FAQ’S :-

    Q1. फजर की नमाज में कितनी रकात पढ़ी जाती है ?

    Ans :- फ़ज़र की नमाज में 4 रकत नमाज पढ़ी जाती है :-

    • 2 रकत सुन्नत
    • 2 रकत फ़र्ज़ इमाम के पीछे मस्ज़िद में  या अकेल घर पर
    • कुल :- 4 रकत

    Q2. जोहर की नमाज में कितनी रकात पढ़ी जाती है ?

    Ans :- जोहर की नमाज 12 रकत पढ़ी जाती है :-

    • पहले 4 रकत सुन्नत
    • फिर 4 रकत फ़र्ज़ इमाम के साथ
    • फिर 2 रकत सुन्नत
    • और 2 रकत नफिल
    • कुल:- 12 रकत

    Q3. असर की नमाज में कितनी रकात पढ़ी जाती है ?

    Ans :- असर की नमाज में 8 रकत नमाज पढ़ी जाती है :-

    • 4 रकत सुन्नत
    • 4 रकत फ़र्ज़ इमाम के साथ
    • कुल :- 8 रकत

    Q4. मगरिब की नमाज में कितनी रकात पढ़ी जाती है ?

    Ans :- मगरिब की नमाज में 7 रकत पढ़ी जाती है :-

    • फ़र्ज़ 3 रकत इमाम के साथ
    • फिर उसके बाद 2 रकत सुन्नत
    • फिर सुन्नत के बाद 2 रकत नफिल
    • कुल :- 7 रकत

    Q5. इशा की नमाज में कितनी रकात पढ़ी जाती है ?

    Ans :- इशा की जमाज में 17 रकत नमाज पढ़ी जाती है :-

    • 4 रकत सुन्नत
    • 4 रकत फ़र्ज़ इमाम के साथ
    • फिर 2 रकत सुन्नत
    • फिर 2 रकत नफिल
    • फिर 3 रकत वितर
    • और उसके बाद फिर 2 रकत नफिल
    • कुल :- 17 रकत

    Q6. जुम्मा की नमाज में कितनी रकात पढ़ी जाती है ?

    Ans :- जुम्मा की नमाज कुल 14 रकत पढ़ी जाती है :-

    • 4 रकत सुन्नत
    • 2 रकत फ़र्ज़ इमाम के साथ
    • 4 रकत सुन्नत
    • 2 रकत सुन्नत
    • 2 रकत नफिल
    • कुल :-  14 रकत

    निष्कर्ष – conclusion

    तो मेरे प्यारे  भाइयों और बहनों आज हमने आप को बता की, Namaz ki Rakat in Hindi के बारे में तो आप को हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा ?

    अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें, अगर आपके मन मे कोई सवाल हो तो जरूर पूछे ऐसे ही इस्लामी जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करना और हमसे जुड़ना नहीं भूलें ।


    Read Also :-

    Leave a Comment

    Share via
    Copy link
    Powered by Social Snap