Naat Sharif Hindi – नात शरीफ हिंदी में

Naat Sharif Hindi :- हम मुसलमान भाइयों को नाथ सहरीफ सुनना बहुत पसंद है, अगर आप को भी नाथ शरीफ सुनना पसंद है, तो ये आर्टिकल आपके लिए।

आज के इस पोस्ट में हम आपको Naat Sharif Hindi के बारे में बताने वाले हैं, तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।


नात शरीफ लिखा हुआ हिंदी में – Naat Sharif Hindi

दोस्तों, आपके लिए हमने कुछ नात शरीफ हिंदी में लिखे हैं, जिसे आप निचे देख और पढ़ सकते हैं।

नात शरीफ हिंदी में – Naat Sharif Hindi

छोड़ फिक्र दुनिया की चल मदीने चलते है। मुस्तफा गुलामों किकी किस्मते बदलते है।

मेरा दिल तड़प रहा है नात शरीफ

मेरा दिल तड़प रहा है, मेरा जल रहा है सीना” ये दवा वही मिलेगी मुझे ले चलो मदीना ,,मेरा दिल तड़प रहा है मेरा जल रहा है सीना दीदार ए मुस्तफा को आंखें तरस रही दुश्वार हो गया है मेरा यहां पे जीना।

नात शरीफ हिंदी में

2. जिंदगी अपनी यू खुशनुमा कीजिए जिक्रे अहमद हमेशा किया कीजिए दर्स हमको मिला ये नबी पाक से दुश्मनों के भी हक में दुआ कीजिए कामयाबी की कुंजी अगर चाहिए सरवरे दीन से राब्ता कीजिए वह सफायत करेंगे यकीनन मगर आप पाबंदे सुन्नत रहा कीजिए लज्ज्ते ज़िक्र का फिर मजा आएगा पहले दिल को बलाली बना लीजिए हर बला सर से चलती रहेगी सदा सानी सजदा खुशी से दिया कीजिए

नाते सरकार की पड़ता हु मैं नात शरीफ

नाते सरकार की पड़ता हु में

बस इसी बात से घर में मेरे रहमत होगी इक तेरा नाम वसीला है मेरा रंजो गम में भी इसी नाम से रहत होगी

ये सुना है के बोहोत घोर अँधेरी होगी

क़बर का खोल्फ ना रखना ये दिल

वहा सरकार के चेहरे की ज़ियारत होगी

उनको मुख्तार बनाया है मेरे मौला ने

खुल्द में बस वही जा सकता है।

जिसको हसनैन के बाबा की इजाजत होगी

हश्र का दिन भी अजब देखने वाला होगा

जुलफ़ लेहरा के वो जब आएंगे

फिर क़यामत में भी इक और क़यामत होगी

मेरा दामन तो गुनाहों से भरा है अल्ताफ इक सहारा है के में उनका हु इसी निस्बत से सरे ह शफाअत होगी

नात शरीफ आंखें रो रो के सुजाने वाले

आंखें रो रो के सुजाने वाले

जाने वाले नहीं आने वाले

कोई दिन में येह सरा ऊजड़ है

अरे ओ छाउनी छाने वाले

ज़ब्ह होते हैं वतन से बिछड़े

देस क्यूं गाते हैं गाने वाले

अरे बद फ़ाल बुरी होती है

देस का जंगला सुनाने वाले

सुन लें आ’दा में बिगड़ने का नहीं

वोह सलामत हैं बनाने वाले

आंखें कुछ कहती हैं तुझ से पैग़ाम

ओ दरे यार के जाने वाले

नात शरीफ खुशरवि अच्छी लगी ना सरवरी

खुशरवि अच्छी लगी ना सरवरी अच्छी लगी हम फकीरो को मदीने की गली अच्छी लगी

मैं ना जाऊंगा कही भी दर नबी का छोड़ कर

मुझको कुए मुस्तफा की चाकरी अच्छी लगी

रख दिए सरकार के क़दमो में सुल्तानों ने सर

सरवरे कौनो मका की सादगी अच्छी लगी

नाज़ करतु हलीमा सरवरे कोनेन पर

गर लगी अच्छी तो तेरी झोपड़ी अच्छी लगी

जिनको करनी है शहेनशाहो की तारीफे करे

मुझको आक़ा बस तुम्हारी नात ही अच्छी लगी

कब्र रौशन हो गई नूर नबी से इस तरह

आशिको को मौत भी और कब्र भी अच्छी लगी

मौत जो मांगी दयारे मुस्तफा के सामने

मौत को भी आरजू मेरी बड़ी अच्छी लगी

पटगे पाट की गैशनी माना की अच्छी है मगर


निष्कर्ष – conclusion

तो दोस्तों ये थी, कुछ नात शरीफ ( Naat Sharif Hindi ) आपके लिए आपको ये कैसा लगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दे ।

इसी तरह की जानकारी के लिए हमें फॉलो करना न भूले।


Read Also :-

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap