Qul Ya Ayyuhal Kafirun in Hindi – कुल या अय्यूहल काफिरुन हिंदी में

Qul Ya Ayyuhal Kafirun in Hindi :- अस्लामलैकुम मेरे प्यार भाइयों और बहनों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं  कुल या अय्यूहल काफिरुन सूरह के बारे में क्या है ? कब पढ़ा जाता है ? इसके फ़ज़ीलत इन सभी चीजों पर चर्चा करने वाले हैं

तो हमारे इस पोस्ट Qul Ya Ayyuhal Kafirun in Hindi को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें, ताकि पूरी जानकारी आप को प्राप्त हो सके।


कुल या अय्यूहल काफिरुन क्या है ?

काफिरुन सूरह कुरान की 109 विं आयत है, इसमे 6 कलमे ,27 शब्द और 98 अक्षर है। ऐसा माना जाता है, कि यह सूरह मक्का से आया है।


Qul Ya Ayyuhal Kafirun in Hindi

  • कुल या अय्युहल काफिरुन
  • ला आअबुदू मा ताअबुदून
  • वला अन्तुम आबिदू न मा आअबुद
  • वला अना आबिदुम मा अबत्तुम
  • वला अन्तुम आबिदू न मा आअबुद
  • लकुम दीनुकुम वलि यदीन

Qul Ya Ayyuhal Kafirun in English

  • Kul or Ayyuhl Kafirun
  •  la aabudoo ma taabudoon
  •  wala antum aabidu na ma aabud
  •  wala ana abidum ma abattum
  •  wala antum aabidu na ma aabud
  •  Lakum Dinukum Vali Yadeen

Surah Kafirun Tarjuma In Hindi

तर्जुमा:- आप कह दीजिये ऐ काफिरो न तो मैं उस की इबादत करता हूँ जिस की तुम पूजा करते हो और न तुम उसकी इबादत करते हो जिसकी मैं इबादत करता हूँ और न मैं उसकी इबादत करूंगा जिसको तुम पूजते हो और न तुम (मौजूदा सूरते हाल के हिसाब से ) उस खुदा की इबादत करने वाले हो जिसकी मैं इबादत करता हूँ तो तुम्हारे लिए

तुम्हारा दीन और मेरे लिए मेरा दीन


कुल या अय्यूहल काफिरुन पढ़ने के फायदे – Qul Ya Ayyuhal Kafirun Benefits

कुल या अय्यूहल काफिरुन सूरह की अपनी ही अलग फ़ज़ीलत है इस सूरह को मक्का सूरह भी कहा जाता है ऐसा माना जाता है कि अगर आप कुल या अय्यूहल काफिरुन सूरह पढ़ लेते हैं तो आप कुरान की चौथाई पढ़ लिये । इसके कुछ फायदे के बारे में हमने निचे जिक्र किया है जिसे आप देख सकते हैं

  • अगर कोई भूखा शख्स इस सूरह को पढ़ता है तो उसकी भुख शांत होने लगती है ।
  • अगर कोई शख्स इस सूरह को पढ़ कर अल्लाहः को प्यार हो जाता है तो  उसे शाहिद माना जाता है  और खुदा उसे जन्नत अता फरमाता है।
  • अगर किसी शख्स को रात में डर लगता है तो अगर वो इस सूरह को कुछ दिन तक रात में पढ़ ले तो उसकी डर खत्म हो जाती है।
  • इस सूरह को पढ़ने का एक और फायदा ये भी है कि इस सूरह की पढ़ने से अल्लाहः ताला आपको को बुरी चीजों से बचाता है ।

निष्कर्ष ( conclusion ) :-

तो मेरे प्यारे भाइयों और बहनों आज हमने आपको को कुल या अय्यूहल काफिरुन सूरह के बारे में बताया ,

आपको हमारा ये आर्टिकल Qul Ya Ayyuhal Kafirun in Hindi कैसा लगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें ।

अगर आप के मन मे इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे और इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमें फॉलो करना न भूले ।

इसे अपने दोस्तों और रिस्तेदार को शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी ये जानकारी प्राप्त हो सके ।


Read Also :-

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap