Surah Kafirun In Hindi – सूरह काफिरून हिंदी में तर्जुमा के साथ

अस्सलामो अलैकुम आज हम आपको Surah Kafirun In Hindi में बताने वाले है। जिससे आपको इस सूरह को याद करने में भी आसानी होगी। इसके साथ ही हम आपको Surah Kaafiroon Meaning Hindi Mein भी बताएंगे। तो आइये जानते और याद करते है – सूरह काफिरून।

सबसे पहले Surah Kafirun के बारे में थोड़ा जान लेते है। तो प्यारे बहन भाई सूरह काफिरून क़ुरान की 109वीं सूरह है, और इसमें 6 कलमें, 27 शब्द, और 98 अक्षर हैं। माना जाता है, की सूरह काफिरून मक्का में नाजिल हुई है।


Surah Kafirun In Hindi – सूरह काफिरून हिंदी में तर्जुमा के साथ

                                                             बिस्मिल्लाह-हिर्रहमा-निर्रहीम

                                                          कुल या अय्युहल काफिरून [1]

                                                            ला अ’अबुदु मा तअ’बुदून [2]

                                                     वला अन्तुम आबिदूना मा अ’अबुद [3]

                                                         वला अना आबिदुम मा अबद्तुम [4]

                                                         वला अन्तुम आबिदूना मा अअ’बुद [5]

                                                              लकुम दीनुकुम वलिय दीन [6]


सूरह काफिरून का तर्जुमा ( Surah Kafiroon Tarjuma In Hindi )

शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा महेरबान निहायत रहम वाला है

1. आप कह दीजिये, ऐ काफिरो

2. न तो मैं उस की इबादत करता हूँ जिस की तुम पूजा करते हो

3. और न तुम उसकी इबादत करते हो जिसकी मैं इबादत करता हूँ

4. और न मैं उसकी इबादत करूंगा जिसको तुम पूजते हो

5. और न तुम ( मौजूदा सूरते हाल के हिसाब से ) उस खुदा की इबादत करने वाले हो जिसकी मैं इबादत करता हूँ

6. तो तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन और मेरे लिए मेरा दीन


सूरह काफिरून की हिंदी, अरबी और उर्दू इमेज – Surah Kafirun Images In Hindi And Urdu

Surah Kafirun In Hindi


Surah Al Kafirun In Hindi Pdf Download

अब तक हमने आपको सूरह काफिरून को हिन्दी में तर्जुमा के साथ बताया है। जिसको पढ़ने में आपको आसानी हुई होगी।

इसके साथ ही हमने अपने दिनी बहन भाइयों को Surah Kafirun Pdf Hindi Me उपलब्ध कराई है। ताकि आप इसको डाउनलोड कर सूरह काफिरून यद् कर सकते है।


Kulya Ayyuhal Kafirun Surah Ki Mp3 Or Audio

सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों के लिए सभी भाषाओँ में Surah Al Kafirun के बारे में बताया है। वैसे अक्सर जो चीज़े हमे देखके याद नहीं होती है वो सुनकर बहुत आसानी से याद हो जाती है। तो नीचे हमने आपकी आसानी के लिए Sura Kafirun Ki Mp3 का लिंक दिया है। जिसको डाउनलोड कर आप सूरह काफिरून याद कर सकते है।


सूरह काफिरून पढ़ने के फायदे – Surah Kafirun Benefits Hindi Mein 

सूरह काफिरून मक्की मानी जाती है, सूरह काफिरून एक चौथाई क़ुरान पढ़ने के बराबर है। सूरह काफिरून पढ़ने के वैसे तो कई सारे फायदे हैं, लेकिन कुछ मुख्य फायदे यह हैं –

1. सूरह काफिरून (Surah Kafirun in Hindi) पढ़ने का सबसे पहला फायदायह है की अगर किसी खजाने में सूरह काफिरून को पढ़कर खजाने को रखा जाए। तो खजाना महफूज रहता है। 

2. दूसरा फायदा की यदि कोई भूखा व्यक्ति इस सूरह काफिरून को पढ़ता है। तो उसकी भूख शांत हो जाती है।

3. यदि कोई व्यक्ति इस सूरह को पढ़कर खुदा को प्यारा हो जाता है। तो इस्लाम मे उसे शहीद माना जाता है, और खुदा उसे जन्नत फरमाते हैं। यानि  अगर कोई आदमी सूरह काफिरून को पढ़ते-पढ़ते या पढ़ने के बाद खुदा को प्यारा हो गया तो उसे शहीद माना जाता है।

4. अगर किसी को रात को अकेले में डर लगता है। तो उसे सूरह काफिरून का पाठ पढ़ना चाहिए। कुछ दिन तक ऐसा करने से उसका डर दूर हो जाएगा। अर्थात अकेले या रात में डरने वाले को सूरह पढ़ने से डर खत्म हो जाता है।

5. सूरह काफिरून (Surah Kafiroon in Hindi) के पढ़ने से खुदा आपको बुरे लोगों और गन्दे कामों से दूर रखकर अच्छी राह पर चलता है। यदि आप भी अच्छे राह पर चलकर कुछ बड़ा करना चाहते हैं। चाहे वह पढ़ाई हो या कुछ अन्य काम हो। तो आपको रोज सूरह काफिरून को पढ़ना चाहिए। ऐसा करने से खुदा का हाथ हमेशा आपके सर पर रहेगा, और आप अच्छे रास्तों पर चलेंगे, और बुरे लोगों से दूर रहेंगे।

6.छठा फायदा अगर नमाज़ के साथ सूरह काफिरून पढ़ने से खुदा हमारे द्वारा किये गए सभी पापों को माफ कर देता है। अगर आप भी अपने द्वारा किये गए पापों को खुदा से माफ करवाना चाहते हैं। तो रोज सूरह काफिरून (Kulya Ayyuhal Kafirun Surah in Hindi) पढ़ा करें। अगर आप रोज़ सूरह काफिरून पढ़ते है तो ऐसा करने से खुदा आपके सारे गलत कर्म माफ कर नेकी की राह पर चलाएगा।

7.अगर किसी भी प्रकार के डर को दूर करने में सूरह काफिरून एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। यदि अगर आपको किसी भी प्रकार का डर हो, चाहे वह किसी काम को लेकर हौज़ या सेहत को लेकर हो या कुछ भी, सूरह काफिरून हिंदी में को पढ़ने से आपका डर खत्म होने लगेगा, और काम भी अच्छा जाएगा।

8-अगर किसी भी प्रकार के डर को दूर करने में सूरह काफिरून एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। यदि अगर आपको किसी भी प्रकार का डर हो, चाहे वह किसी काम को लेकर हौज़ या सेहत को लेकर हो या कुछ भी, सूरह काफिरून हिंदी में को पढ़ने से आपका डर खत्म होने लगेगा, और काम भी अच्छा जाएगा।

9- आपको बताए की सूरह काफिरून (Surah Kafirun in Hindi) को पढ़ने के और भी कई सारे फायदे हैं पर यही मुख्य हैं, आपने जाने सूरह काफिरून को पढने के कई सारे फायदे है। तो अगर आप भी अभी तक सूरह काफिरून का पाठ याद नहीं किया करते थे। तो आज ही से शुरू करिए अल्लाह आपको सूरह काफिरून को आसानी से याद कराए।


सूरह काफिरून कब नाज़िल हुई ? ( Surah Al Kafirun Kab Naazil Hui )

अगर हम आपको बताए की Surah Al Kafirun कब नाज़िल हुई है तो या सूरह मक्का के सरदारों का एक गिरोह नबी करीम सलाल्लाहो अलैहि वसल्लम की खिदमत में हाज़िर हुआ और नबी करीम सलाल्लाहो अलैहि वसल्लम से फ़रमाया।

आए हम इस बात पर सुलह कर लें कि जिस खुदा की आप इबादत करते हैं।

हम भी उस की इबादत किया करेंगे और जिन माबूदों की हम पूजा किया करते हैं या पूजते है आप भी उन की इबादत करेंगे और तमाम मामलात में एक दुसरे के शरीक हो जाएंगे।

तो जिस मज़हब को तुम लेकर आए हो अगर उस में खैर होगी तो हम भी इस में शरीक हो जायेंगे और जिस मज़हब पर हम चल रहे हैं अगर उस में खैर है तो तुम उस को अपना लोगे।

उसी मौके पर ये सूरह अल काफ़िरून नाजिल हुई।

इसके साथ ही एक और रिवायत में है की उन्होंने इबादत को साल में तकसीम करने को कहा कि एक साल तुम हमारे माबूदों की इबादत करो और एक साल हम तुम्हारे खुदा की इबादत करें।


सूरह काफिरून का मतलब ( Kulya Ayyuhal Kafirun Meaning In Hindi )

सभी को चाहिए की वह अल्लाह द्वारा नाज़िल की गई हर दुआ और सूरह और सुन्नत को समझकर पढ़े। ताकि आपको याद करने में भी आसानी हो और आपको पता भी हो। तो नीचे हमने आपको Kulya Ayyuhal Kafirun का मतलब बताया है। जोकि इस तरह है।

  • तो सूरह काफिरून हिंदी के पहले कलमे में लिखा गया है कि काफिरों तुम यह कह दो कि, यहां पर काफीर से मतलब है- अविश्वासी
  • इसके बाद दूसरे कलमे का अर्थ है कि, अविश्वासियों तुम यह कह दो कि जिसकी मैं इबादत करता हूँ, तुम उसकी इबादत नहीं करोगे।
  • फिर तीसरे कलमे का अर्थ है, और जिसकी पूजा आप सब करते हैं, उसकी इबादत मैं नहीं करूंगा। अर्थात जिसे आप लोग परवरदिगार मानते हैं, और पूजते हैं, मैं उन्हें नहीं पूजूँगा।
  • अब (Surah Kafirun in Hindi) के चौथे कलमे का अर्थ है, कि आप लोग जिसे तुम अपना परवरदिगार मानते हो, मैं उसे अपना खुदा नहीं मान सकता। या जिसे तुम पूजते हो, मैं उसे नहीं पूज सकता।
  • पाचवे कलमे का अर्थ है कि, और यह भी है जिसे मैं अपना परवरदिगार मानता हूं, उसे तुम नहीं पूजना चाहते, या तुम नहीं पूजोगे।
  • सूरह काफिरून के छठे और आखरी कलमे का अर्थ यह है की तो ठीक है जिसे मैं पूजता हुन, उसे आप मत पूजो, और जिसे तुम पूजते हो, उसे मैं नहीं पूजूँगा, इसलिए आपके लिए आपका दिन ( धर्म ) सही है, और मेरे लिए मेरा दिन ( धर्म ) सही है।

सूरह काफिरून के बारे में
  • अब आप सब जान चुके है की यह सूरह मक्की है।जिसमे 6 आयतें हैं।
  • Surah Al Kafirun की शुरुआत काफ़िरून)) शब्द से होती है। जिस वजह से ही इस सूरह का नाम यह है।
  • सबसे पहली आयत में नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने इरशाद फ़रमाया है की काफिरों से कह दें कि इबादत (उपासना) के विषय में मुझ में और तुम में क्या अन्तर है?
  • उसके बाद आयत 4 से 5 तक में यह ऐलान यह किया गया है कि दीन (धर्म) के विषय में कोई समझौता और उदारता असंभव है।
  • इसके बाद आयत 6 में काफ़िरों के धर्म से अप्रसन्न (विमुख) होने का ऐलान किया गया है।

हम उम्मीद करते है, की आप सभी को Surah Al Kafirun के बारे में काफी समझ में आया होगा। अगर हमसे आर्टिकल को लिखने कोई गलती हो गयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।


Read Also :-

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap